#DivineBhandaraBySantRampalJi
दिव्य धर्म यज्ञ दिवस

बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज के सानिध्य में विशाल भंडारा होने जा रहा है 7 से 9 नंवबर 2022 को 10 आश्रमों में जहां रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
                            ♨️🔥🔥

#सन1513_में_काशीभंडारा
दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर विशेष
सन 1513 में 18 लाख लोगों को काशी में कबीर परमात्मा ने तीन दिन तक भोजन भंडारा कराया। 
जिसमें 9 लाख बैल और एक लाखसेवादार सतलोक से आए थे।
9 लाख बैलों पर भंडारे की पूरी सामग्री लाए थे।
Divine Meritorious Meal Days


आज से 509 वर्ष पूर्व कबीर परमेश्वर ने तीन दिन "दिव्य धर्म यज्ञ" का आयोजन किया था। जिसमें 18 लाख से अधिक साधु, संतों व लोगों ने मोहन भंडारा किया था। वही इतिहास बंदीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज के सानिध्य में पुनः रचा जा रहा है। 7 से 9 नवंबर 2022 को 9 आश्रमों में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में 'दिव्य धर्म यज्ञ दिवस' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर अद्भुत जानकारी
परमात्मा कबीर जी केशव बंजारा(व्यापारी) रुप में नौ लाख बैलों के ऊपर बोरे(थैले) में भर-भर कर पका पकाया भोजन अपने सतलोक से लेकर आए व एक लाख सेवादार भी साथ लाए। तथा काशी में दिव्य विशाल भंडारा कराया था।

क्या आप जानते हैं ?
आज से 509 साल पहले कबीर परमेश्वर ने तथाकथित धर्मगुरुओं के षड्यंत्र को विफल करते हुए, 18 लाख लोगों के भंडारे का आयोजन किया था।
आज उसी उपलक्ष्य में बंदीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में, कई जगह पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा हे।

दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर विशेष
सन 1513 में 18 लाख लोगों को काशी में कबीर परमात्मा ने तीन दिन तक भोजन भंडारा कराया। 
जिसमें 9 लाख बैल और एक लाखसेवादार सतलोक से आए थे।
9 लाख बैलों पर भंडारे की पूरी सामग्री लाए थे।

509 वर्ष पूर्व जुलाहे की भूमिका करते हुए पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी ने अठारह लाख साधु संतों को भोजन कराया। सारा भोजन भंडारा सतलोक से लाये तथा प्रत्येक भोजन करने वाले को एक दोहर और एक मोहर दी। वह अलौकिक भंडारा लगातार तीन दिनों तक चलता रहा। वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज जी के नेतृत्व में 9 आश्रमों में 7 से 9 नवंबर तक "दिव्य धर्म यज्ञ" दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें आप सभी देशवासी सहपरिवार आमंत्रित हैं।

दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर अद्भुत जानकारी
परमात्मा कबीर जी केशव बंजारा(व्यापारी) रुप में नौ लाख बैलों के ऊपर बोरे(थैले) में भर-भर कर पका पकाया भोजन अपने सतलोक से लेकर आए व एक लाख सेवादार भी साथ लाए। तथा काशी में दिव्य विशाल भंडारा कराया था।

509 वर्ष पूर्व झूठे गुरुओं द्वारा ईर्ष्यावश कबीर साहिब जी को काशी से निकालने हेतु झूठा प्रचार किया कि कबीर साहिब भंडारा करेंगे। जिससे 18 लाख लोग काशी में इकट्ठा हो गए, इस अवसर पर कबीर जी ने 18 लाख लोगों को मोहन भोजन कराया तथा लाखों लोगों को अपनी शरण में लिया।

दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर विशेष जानकारी:-
काशी में कबीर परमेश्वर के विरोधी साधुओं-काजी-मुल्लाओं ने षड़यंत्र रचकर तीन दिवसीय भोजन-भंडारे(लंगर) के झूठे पत्र परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी की ओर से डाले थे। जिस कारण से 18 लाख भक्त तथा संत व अन्य व्यक्ति भंडारा खाने आ गए थे। परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी स्वयं दूसरा रुप केशव नाम के बंजारे का धारण करके नौ लाख बैलों के ऊपर बोरे(थैले) में रखकर उनमें पका पकाया कई प्रकार मिठाई-भोजन के साथ कच्चा-सुखा सामग्री भी भरकर लाए तथा काशी नगर के चौपड़ के बाजार में विशाल भंडारा चला था।

झूठा प्रचार किया किसी मुरख ने, कबीर करें भंडारा।
दो रोटी का साधन न था, भेख जुड़ा अति भारा।।
509 वर्ष पूर्व झूठे गुरुओं द्वारा ईर्ष्यावश कबीर साहिब जी को काशी से निकालने हेतु झूठा प्रचार किया कि कबीर साहिब भंडारा करेंगे। इस अवसर पर परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी ने 18 लाख लोगों को मोहन भोजन कराया तथा हजारों लोगों को अपनी शरण में लिया।

दिव्य धर्म यज्ञ दिवस 
खुल्या भंडारा गैबका, बिन चिटठी बिन नाम। 
गरीबदास मुक्ता तुलैं, धन्य केशौ बलि जांव।।
परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी ने काशी शहर में 3 दिन तक सभी संप्रदाय के 18 लाख लोगों को, बिना कोई चिठ्ठी - बिना कोई नाम भंडारा करवाया था। वैसे ही आज बंदीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी द्वारा सभी लोगों के लिए 3 दिन तक भंडारे का आयोजन करवाया जा रहा है।

अपरमपार पार गति तेरी, कित उतरी जल धारा।।
उस भंडारे(लंगर) में नौ लाख भोजन करने वालों को पानी भी मिट्टी के सकोरों में पिलाया जा रहा था जो उस समय प्रचलित थे। संत गरीबदास जी ने कहा है कि वह स्वच्छ पीने के पानी की धारा कहां से उतरी जो ऊपर से ट्यूबलवैल की तरह गिर रही थी। मटके भर-भरकर रखे जा रहे थे। उन्हीं से भण्डारे में पीने के लिए प्रयोग किया जा रहा था।

एक शेखतकी नाम के मुस्लिम पीर ने झूठी चिट्ठी लिखकर 18 लाख साधू संतों को आंमत्रण भिजवा दिया कि इस दिन कबीर सेठ भंडारा कराएंगे। 
परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी ने सतलोक जाकर केशव बंजारा(व्यापारी) रुप बनाया फिर वहीं के हंसात्माओं(मनुष्यों) को बैल बनाकर खाने पीने का समान लादकर लाए और अद्भुत भंडारा कराया था।

परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी काशी में जब आए थे तो आम जनता की तरह जीवन व्यतीत करते थे।
शेख तकी ने ईर्ष्या वश कबीर साहेब जी की ओर से झूठी चिट्ठी सबके पास भिजवा दी। जिसमें 18 लाख साधू- संत लंगर खाने पहुंच गए, परमात्मा ने अपनी समर्थता दिखाते हुए, सतलोक पहुंचे और केशव नाम के बंजारे(व्यापारी-सौदागर) का रुप बनाया। वहीं से सभी प्रकार के पकवान लाए गए। नौ लाख बैलों में व एक लाख सेवादार भी वहीं से आए। फिर काशी में अद्भुत भंडारा चला।

 विशाल भंडारा - "दिव्य धर्म यज्ञ दिवस" इस उपलक्ष्य पर संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में 7 से 9 नवंबर 2022 को विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है जिस प्रकार 509 वर्ष पूर्व परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी ने दिव्य धर्म यज्ञ (विशाल भंडारा) 3 दिन तक किया था, 18 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराया था।

 केशो आया है बनजारा, काशी ल्याया माल अपारा।। 
नौलख बोडी भरी विश्म्भर, दिया कबीर भण्डारा। 
509 वर्ष पूर्व परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी 18 लाख लोगों के लिए भोजन भंडारा सतलोक से लाये तथा प्रत्येक भोजन करने वाले को एक दोहर और एक मोहर दी। इसी को "दिव्य धर्म यज्ञ दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है।


#DivineBhandaraBySantRampalJi
बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज के सानिध्य में विशाल भंडारा होने जा रहा है 7 से 9 नंवबर 2022 को 10 आश्रमों में जहां रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
दिव्य धर्म यज्ञ दिवस
#दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस
#Divya_Dharma_Yagya_Diwas
#KeshavBanjara #KashiBhandara #invitationcard #vedic #hawan #bhagavadgita #Bhandara #dharma #SatlokAshram #KabirIsGod
#SaintRampalJi #SantRampalJiMaharaj #SocialReformer

#sanatandharma #hinduism #krishna #mahadev #laddugopal #hanuman #harharmahadev #motivation #viralvideo
#दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस
#Divya_Dharma_Yagya_Diwas
#SatlokAshram #KabirIsGod
#SaintRampalJi #SantRampalJiMaharaj
sanatan dharma, hinduism, krishna, mahadev, laddugopal, hanuman, har har mahadev, motivation, viral video, दिव्य धर्म यज्ञ दिवस, Divya Dharma Yagya Diwas, Satlok Ashram, Kabir Is God, Keshav Banjara, Kashi Bhandara, invitation card, vedic, hawan, bhagavad gita, Bhandara, dharma, Social Reformer, feast, langar
kashi bandara, Divya Dharm Yagya Diwas 2022, Divya Dharm Yagya Diwas, Divine Meritorius Meal Days, When is Divya Dharma Yagya Diwas, History of Divya Dharma Yagya Diwas,
दिव्य धर्म यज्ञ दिवस 2022, कब है दिव्य धर्म यज्ञ दिवस,